ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DCIL)

DCIL inks MoU with WAPCOS to identify suitable future projects -
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ‘भविष्य की परियोजनाओं की पहचान’ करने हेतु किस कंपनी के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड
(b) भारत कुकिंग कोल लिमिटेड (BCCL)
(c) भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML)
(d) एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 29 अप्रैल 2019 को ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने भविष्य की परियोजनाओं की पहचान भू-तकनीकी जांच और इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी के लिए वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (WAPCOS) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • यह समझौता जल संसाधन, बिजली और बुनियादी ढांचा, बंदरगाह और बंदरगाह ड्रेजिंग समुद्र तट पोषण, झील पुनर्वास, बाढ़ प्रबंधन, नदी आकृति विज्ञान, कटाव नियंत्रण और अन्य संबंद्ध क्षेत्रों में परियोजनाओं का पता लगाने के लिए हुआ है।
  • डब्ल्यू एपीसीओएस जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय के तहत एक मिनीरत्न पीएसयू (PSU) है।
  • डब्ल्यू एपीसीओएम की स्थापना वर्ष 1969 में हुआ था, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
  • डीसीआईएल का मुख्यालय विशाखापट्टनम में है। इसकी स्थापना मार्च, 1976 में हुई थी।

लेखक-अनुज तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/dcil-inks-mou-with-wapcos-to-identify-suitable-future-projects-119042900864_1.html