ड्यूश बैंक तथा जम्मू व कश्मीर बैंक पर अर्थदंड की कार्यवाही

RBI imposes fine of Rs 3 crore each on Deutsche Bank, J&K Bank

प्रश्न-हाल ही में RBI ने ड्यूश बैंक तथा जम्मू व कश्मीर बैंक पर विभिन्न मानदंडों के गैर-अनुपालन के लिए प्रत्येक पर जुर्माना लगाया है-
(a) 200 करोड़ रुपये का
(b) 5 करोड़ रुपये का
(c) 400 करोड़ रुपये का
(d) 3 करोड़ रुपये का
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 नवंबर, 2018 को RBI ने ड्यूश बैंक तथा जम्मू व कश्मीर बैंक पर अर्थदंड की उद्घोषणा की।
  • प्रत्येक (दोनों) बैंक पर तीन करोड़ रुपये का यह जुर्माना संपत्ति वर्गीकरण और केवाईसी समेत विभिन्न मानदंडों के गैर-अनुपालन के लिए लगाया गया है।
  • ड्यूश बैंक का मुख्यालय फ्रैंकफर्ट जर्मनी में है, जबकि भारत में इसकी पहली शाखा वर्ष 1980 में स्थापित हुई थी।





  • वर्तमान में भारत के 16 शहरों में इसकी परिचालन शाखाएं हैं तथा 11,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
  • ध्यातव्य है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रवेश करने वाला पहला विदेशी बैंक चार्टर्ड बैंक ऑफ इंडिया, ऑस्ट्रेलिया एंड चाइना था।
  • इसने 1858 ई. में कलकत्ता एवं बॉम्बे में अपनी शाखाएं स्थापित की थीं।
  • इसे वर्तमान में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के नाम से जाना जाता है।




  • विदेश में शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम बैंक है-बैंक ऑफ इंडिया।
  • जिसने वर्ष 1946 में लंदन में अपनी शाखा खोली थी।
  • चेक प्रणाली की शुरुआत करने वाला भारत का पहला बैंक है-बंगाल बैंक (Bengal Bank)।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/rbi-imposes-fine-of-rs-3-crore-each-on-deutsche-bank-jk-bank/articleshow/66622625.cms
https://www.financialexpress.com/industry/banking-finance/rbi-slaps-fine-of-rs-3-crore-each-on-these-two-banks-over-anti-money-laundering-norms/1381862/