डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात

President Trump Set for 3rd Meeting With Kim Jong
प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(i) हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के शासक से पिछले एक वर्ष में तीसरी मुलाकात की है।
(ii) गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप, उत्तर कोरिया की यात्रा करने वाले पहले राष्ट्रपति हैं।
सत्य कथन है/हैं :-

(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) न तो (i) न ही (ii)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 30 जून, 2019 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया की जमीन पर पैर रखने वाले पहले राष्ट्रपति बने।
  • हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप महज कुछ घंटों के लिए ही उत्तर और दक्षिण कोरिया को बांटने वाली क्रंकीट की सीमा (Demilitarized Zone) पर ही उत्तर कोरिया के शासक से मुलाकात की।
  • ध्यातव्य है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया निकटतम कूटनीतिक, रणनीतिक और सैन्य सहयोगी हैं, जबकि उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच इस प्रायद्वीप में अधिकार को लेकर जंग की स्थिति है।
  • इस प्रायद्वीप पर अधिकार को लेकर कोरियाई युद्ध वर्ष 1950-53 के मध्य हुआ था। उसके बाद से वर्तमान तक दोनों पक्षों के मध्य युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं।
  • गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया और जापान की सुरक्षा का दायित्व संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने ऊपर लिया हुआ है।
  • उत्तर कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका से अपनी सुरक्षा हेतु खतरनाक नाभिकीय हथियारों का निर्माण करता रहा है, जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप संयुक्त राज्य अमेरिका ने उस पर कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ बेहतर संबंधों के निर्माण को अपनी विदेश नीति में प्रमुखता से शामिल किया है।
  • इसी पृष्ठभूमि में पिछले वर्ष जून, 2018 में सिंगापुर और फरवरी, 2019 में वियतनाम की राजधानी हनोई में दोनों नेताओं के मध्य द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हो चुकी है।
  • ध्यातव्य है कि संयुक्त राज्य अमेरिका का मानना है कि उत्तर कोरिया अपने नाभिकीय हथियारों के विकास कार्यक्रम को रोक दे, वहीं उत्तरी कोरिया अपने ऊपर लगे कठोर आर्थिक प्रतिबंधों में छूट चाहता है।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://edition.cnn.com/2019/07/01/opinions/donald-trump-kim-jong-un-relationship-reset-park/index.html

https://www.washingtonpost.com/politics/2019/07/02/no-obama-didnt-beg-kim-jong-un-meeting/?utm_term=.e53f71bf33e2