डॉ. वाईएसआर आरोग्यश्री आसरा योजना

CM Jagan to launch YSR Arogya Asara scheme

प्रश्न-2 दिसंबर, 2019 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने, डॉ. वाईएसआर आरोग्यश्री आसरा योजना का गुंटूर सरकारी अस्पताल में शुभारंभ किया? इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह योजना चिकित्सा करा चुके गरीब रोगियों को आराम के दौरान वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
(b) आराम के दौरान रागियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करने वाला आंध्र प्रदेश देश का दूसरा राज्य है।
(c) इस योजना के तहत रोगियों को आराम के दौरान प्रतिदिन अधिकतम 225 रुपये अथवा प्रतिमाह अधिकतम 5000 रुपये राज्य सरकार प्रदान करेगी।
(d) यह योजना 1 दिसंबर, 2019 से लागू होगी।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 दिसंबर, 2019 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुंटूर सरकारी अस्पताल में डॉ. वाईएसआर आरोग्यश्री आसरा योजना का शुभारंभ किया।
  • यह योजना चिकित्सा करा चुके गरीब रोगियों को आराम के दौरान वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
  • आराम के दौरान रोगियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाला आंध्र प्रदेश देश का पहला राज्य है।
  • इस योजना के तहत रोगियों को आराम के दौरान प्रतिदिन अधिकतम 225 रुपये अथवा प्रतिमाह अधिकतम 5000 रुपये राज्य सरकार प्रदान करेगी।
  • इस योजना से 4.5 लोग लाभांवित होंगे।
  • रोगी के डिस्चार्ज होते ही 48 घंटे के भीतर राशि रोगी के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehansindia.com/andhra-pradesh/cm-jagan-to-launch-ysr-arogya-asara-scheme-officially-today-in-guntur-586398
http://www.uniindia.com/news/south/administration-ap-cm/1808259.html