डॉ. नवरंग सैनी

Dr. Navrang Saini took charge as Whole Time Member of IBBI

प्रश्न-हाल ही में डॉ. नवरंग सैनी ने किस संस्था के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(c) भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड
(d) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 मार्च, 2017 को डॉ. नवरंग सैनी ने भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI: Insolvency and Bankruptcy Board of India) के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • वह भारतीय कॉरपोरेट विधि सेवा (ICLS) के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं।
  • इसके अलावा वह जुलाई, 1985 से मार्च 2011 तक टेरिटोरियल आर्मी (TA) में कमीशंड अधिकारी (ले.कर्नल) के रूप में कार्य कर चुके हैं।
  • पूर्णकालिक सदस्य के रूप में वे पंजीकरण एवं निगरानी प्रकोष्ठ का काम देखेंगे।
  • इसके तहत दिवालिया पेशेवरों, सूचना उपयोगिता, दिवालिया पेशेवर एजेंसियां और संस्थाएं, मूल्यांकन कर्ताओं, निगरानी, जांच और शिकायत निवारण का कार्य शामिल है।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड की स्थापना 1 अक्टूबर, 2016 को हुई थी।
  • डॉ. एम.एस. साहू इसके अध्यक्ष हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160364
http://www.ibbi.gov.in/Dr.%20Saini%20WTM%20Press%20Release.pdf
http://www.dnaindia.com/money/report-navrang-saini-takes-charge-as-ibbi-whole-time-member-2377113