क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत एयरलाइंस कंपनियों को मार्गों का आवंटन

Govt awards 128 air routes under regional connectivity scheme

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत कितने एयरलाइंस कंपनियों को 128 मार्गों का आवंटन किया?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 7
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च, 2017 को केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) ‘उड़ान’ (UDAN : Ude Desh ka Aam Naagrik) के तहत पहले दौर के लिए 5 एयरलाइंस कंपनियों को 128 मार्गों का आवंटन किया।
  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू ने मार्गों के आवंटन की घोषणा की।
  • इस योजना के तहत एयरलाइन अलाइड सर्विसेज लिमिटेड, स्पाइस जेट, टर्बो मेघा एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड (टर्बो जेट ब्रांड), एयर डेक्कन तथा ओडिशा एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (एयर ओडिशा) को मार्गों का आवंटन किया गया।
  • इसमें 1 घंटे की उड़ान का अधिकतम किराया 2500 रुपया है।(50% सीटों पर)
  • ज्ञातव्य है कि क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ को अक्टूबर, 2016 को प्रारंभ किया गया था।
  • इस योजना का स्लोगन ‘उड़े देश का आम नागरिक’ है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/Ashok_Gajapathi/status/847348259928457216
http://www.business-standard.com/article/news-ians/regional-connectivity-scheme-government-awards-128-air-routes-117033000651_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/govt-awards-128-air-routes-under-regional-connectivity-scheme/1/916309.html
http://money.bhaskar.com/news/MON-ECN-INFR-govt-awards-128-air-routes-under-regional-connectivity-scheme-business-news-hind-556308.html