डॉ. डी.जे पांडियन

प्रश्न-5 फरवरी, 2016 को एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने कितने व्यक्तियों को बैंक का उपाध्यक्ष (Vice President) नियुक्त करने की घोषणा की?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2016 को AIIB (Asian Infrastructure Investment Bank) ने गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव डी. जगथीसा पांडियन को बैंक का उपाध्यक्ष, मुख्य निवेश अधिकारी (Chief Investment Officer) नियुक्त किया है।
  • मुख्य निवेश अधिकारी का कार्य बैंक के बुनियादी ढांचे में निवेश का पर्यवेक्षण करना है।
  • डॉ. डी. जे. पांडियन के अतिरिक्त निम्नलिखित चार व्यक्तियों को भी बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैः-
  • सर डैनी अलेक्जेंडर (Sir Danny Alexander), उपाध्यक्ष, कार्पोरेट सचिव;
  • डॉ. किटैक होंग (Dr. Kyttack Hong) उपाध्यक्ष, चीफ रिस्क ऑफिसर
  • डॉ. जोकिम वॉन एम्सबर्ग (Dr. Joachim von Amsberg) उपाध्यक्ष, पोलिसी एंड स्ट्रेटेजी
  • डॉ. लुकी एको वुरयान्तो (Dr. Luky Eko Wuryanto), उपाध्यक्ष, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिसर
  • ज्ञातव्य है कि AIIB की स्थापना 25 दिसंबर, 2015 को बीजिंग में की गई थी।
  • AIIB के अध्यक्ष जिन लिकुन (Jin Liqun) हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.aiib.org/html/2016/NEWS_0205/91.html
http://www.aiib.org/html/aboutus/introduction/history/