डॉ. कमलेश कुमार पांडे

Dr. Kamlesh Kumar Pandey has been Appointed as Chief Commissioner for Persons with Disabilities

प्रश्न-हाल ही में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय ने किसे निःशक्तजनों का मुख्य आयुक्त नियुक्त किया है?
(a) अर्चना शर्मा
(b) डॉ. कमलेश कुमार पांडे
(c) डॉ. अरुणा शर्मा
(d) सिराज हुसैन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 जनवरी, 2016 को सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय ने डॉ.कमलेश कुमार पांडे को निःशक्तजनों का मुख्य आयुक्त (Chief Commissioner for Person with Disabilities: CCPD) नियुक्त किया।
  • इस पद पर इनका कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।
  • इससे पूर्व वे विकलांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन (NGO) ‘सक्षम’ (Saksham) से जुड़े थे।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा विकलांगता के क्षेत्र में पुनर्वास के संबंध में विशेष ज्ञान और प्रायोगिक अनुभव रखने वाले व्यक्ति को निःशक्तजनों का मुख्य आयुक्त बनाया जाता है।
  • ध्यातव्य है कि सीसीपीडी केंद्र सरकार द्वारा दिये गए धन के उपयोग की निगरानी, लाभार्थियों को उपलब्ध कराई गयी सुविधाओं की  सुरक्षा, और विकलांगता अधिनियम 1995 के क्रियान्वयन पर केंद्र एवं राज्य के मध्य समन्वय करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=135929
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=45613
http://netindian.in/news/2016/01/29/00036666/kamlesh-kumar-pandey-appointed-chief-commissioner-persons-disabilities