डैन डेविड प्राइज, 2019

Dan David Prize 2019

प्रश्न-6 फरवरी, 2019 को किस भारतीय को ‘डैन डेविड प्राइज, 2019’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है?
(a) अभिताव घोष
(b) जुबिन मेहता
(c) प्रो. संजय सुब्रमण्यम
(d) प्रो. सीएनआर राव
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2019 को इस्राइल स्थित संस्था डैन डेविड फाउंडेशन द्वारा ‘डैन डेविड प्राइज’ (Dan David Prize), 2019 की घोषणा की गई।
  • यह पुरस्कार उन नवाचारी एवं अंतःविषयी अनुसंधानों को पुरस्कृत करता है जो पारंपरिक सीमाओं एवं मानदंडों को तोड़ते हैं।
  • यह प्रतिवर्ष समय आयामों-भूत, वर्तमान और भविष्य (Past Present and Future) के अंतर्गत प्रदान किए जाते हैं।
  • भूतकाल में उन क्षेत्रों को संदर्भित किया जाता है, जो पूर्व समय के ज्ञान का विस्तार करते हैं।
  • वर्तमान में उन उपलब्धियों को मान्यता दी जाती है, जो आज के समाज को आकार देने के साथ ही समाज को समृद्ध बनाते हैं।
  • भविष्य के अंतर्गत उन सफलताओं को शामिल किया जाता है, जो विश्व के लिए बेहतर भविष्य का आश्वासन देते हैं।
  • वर्ष 2019 के लिए विभिन्न वर्गों के पुरस्कार विजेता इस प्रकार हैं-
  • भूतकालीन आयाम-मैक्रो इतिहास (Macro History)- (i) प्रो. केनेथ पोमेरांज (ii) प्रो. सुब्रमण्यम
  • वर्तमान कालीन आयाम-लोकतंत्र का बचाव (Defending Democracy)-(i)  प्रो. माइकल इग्नाटिफ (Prof. Michael Ignatiff) (ii) रिपोटर्स विदाउट बॉर्डर्स
  • भविष्य कालीन आयाम-जलवायु परिवर्तन का मुकाबला (Combatting Climate Change)- क्रिश्चिना फिगुरेर्स (Christiana Figueres)
  • उल्लेखनीय है कि इस वर्ष प्रसिद्ध भारतीय  प्रो. संजय सुब्रमण्यम को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • उन्होंने मैक्रो (Macro) इतिहास में अपने काम के लिए भूतकालीन आयाम श्रेणी में शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रो. केनेथ पोमेरांज के साथ यह पुरस्कार जीता है।
  • इस पुरस्कार से सम्मानित भारतीयों में प्रो. सीएनआर राव (वर्ष 2005), जुबिन मेहता (वर्ष 2007), अभिताव घोष तथा श्रीनिवास कुलकर्णी (वर्ष 2017) शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.dandavidprize.org/laureates/2019/253-past-macro-history/1040-prof-sanjay-subrahmanyam