61वां वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्स, 2018

61st Annual Grammy Awards, 2018

प्रश्न-10 फरवरी, 2019 को 61वें वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्स, 2018 में किसे ‘एल्बम ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड प्रदान किया गया?
(a) 24K मैजिक
(b) गोल्डेन ऑवर
(c) रेडबोन
(d) हम्बल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी, 2019 को 61वें वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्स, 2018’ का पुरस्कार वितरण समारोह लॉस एंजेंल्स, अमेरिका में आयोजित किया गया।
  • 61वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं-
  • रिकॉर्ड ऑफ द ईयर-दिस इज अमेरिका (This is America)  चाइलडिश गैंबियो (Childish Gambio) (गीतकार)
  • एल्बम ऑफ द ईयर-‘गोल्डेन ऑवर’ केसी मुस्ग्रेव्स (Kacey Musgraves) (गीतकार)
  • सॉन्ग ऑफ द ईयर-‘दिस इज अमेरिका’।
  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट-दुआ लिपा (Dualipa)
  • बेस्ट पॉप सोलो परफारमेंस-जोएन्ने (Joanne Where Do You Think You’re Goin)
  • बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफारमेंस-शैलो (Shallow) (लेडी गागा & ब्रेडले कूपर)
  • बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम-माई वे (My Way) (विली नेल्सन)
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम-स्वीट्नर (Sweetener), (अरिअना ग्रैंडे)
  • बेस्ट डांस रिकार्डिंग्स-इलेक्ट्रिकसिटी (Electricity) (सिल्क सिटी एंड दुआ लिपा फीचरिंग डिप्लो एंड मार्क रान्सन)
  • बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एल्बम-वोमेन वर्ल्डवाइड (Woman Worldwide) (जस्टिस)।
  • बेस्ट कंटमप्रेरी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम-स्टीव गैद्द बैंड (Steve Gadd Band)।
  • बेस्ट रॉक परफॉरमेंस-‘व्हेन बैड डस गुड’ (When Bad Does Good)।
  • बेस्ट मेटल परफॉरर्मेस-इलेक्ट्रिक मेसियाह (Electric Messiah) (हाई ऑन फॉयर)।
  • बेस्ट रॉक सांग-‘मैसीडक्शन (Masseduction) सेट विनसेंट (St. Vincent)
  • बेस्ट रॉक एल्बम-फ्राम द फायर्स (From the Fires), ग्रेटा वैन फ्लीट (Greta Van Fleet)।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.grammy.com/grammys/awards/61st-annual-grammy-awards