‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ अवॉर्ड

Sanjeev Chadha has been honored with 'Freedom of the City of London' award.

प्रश्न-निम्न में किसे ‘‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’’ (Freedom of the city of London) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) संजीव चड्ढा
(b) रावीश कुमार
(c) राजीव महर्शि
(d) अभिकांत दास
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2019 को ‘फ्रडीम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ अवॉर्ड से संजीव चड्ढा को सम्मानित किया गया है।
  • संजीव चड्ढा (Sanjiv Chadha) ब्रिटेन में भारत के सबसे बड़े स्वामित्व वाले एस.बी.आई. बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख हैं।
  • इन्हें यह सम्मान भारत एवं ब्रिटेन के मध्य द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में उनके योगदान को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया है।

लेखक-सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/sbi-uk-chief-awarded-freedom-of-the-city-of-london-119020501205_1.html

https://news.cityoflondon.gov.uk/head-of-state-bank-of-india-uk-operations-honoured-by-city-corporation/