डेन वैन निएकेर्क

A record first for Dane van Niekerk

प्रश्न-महिला क्रिकेट विश्व कप, 2017 में द. अफ्रीका की कप्तान डेन वैन निएकेर्क ने किस टीम के विरुद्ध बिना कोई रन दिए चार विकेट लेने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) भारत
(b) जिम्बॉब्वे
(c) वेस्टइंडीज
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • द. अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और लेग स्पिनर डेन वैन निएकेर्क ने बिना कोई रन दिए 4 विकेट लेने का कारनामा किया। (2 जुलाई, 2017)
  • निएकेर्क ने आईसीसी महिला विश्व कप, 2017 के 12वें मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध यह उपलब्धि हासिल की। (3.2 ओवर, 3 मेडेन, 4 विकेट)
  • यह पहला अवसर है जब किसी गेंदबाज ने (पुरुष हो या महिला क्रिकेट) बिना कोई रन दिए 4 विकेट अपने नाम किए।
  • इससे पूर्व महिला वनडे क्रिकेट में 2 बार और महिला टी-20 में 1 बार बिना कोई रन दिए 3 विकेट लिए जा चुके हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया की ओलिविया मैग्नो वर्ष 1997 में पाकिस्तान के विरुद्ध तथा इंग्लैंड की एरान ब्र्रिंडले वर्ष 2013 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे मैच में 0 रन पर 3 विकेट ले चुकी हैं।
  • श्रीलंका की संदामाली डोलावट्टे ने वर्ष 2012 में बांग्लादेश के विरुद्ध टी-20 मैच में 0 रन पर 3 विकेट लिए थे।
  • पुरुष क्रिकेट में बिना कोई रन दिए सर्वाधिक 3 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनौड (Richie Benaud) के नाम है।
  • रिची ने वर्ष 1959 (दिल्ली) में भारत के विरुद्ध टेस्ट मैच में 3.4 ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट लिए थे।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/southafrica/content/player/364413.html
http://www.espncricinfo.com/icc-womens-world-cup-2017/content/story/1108016.html
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/icc-womens-world-cup-2017-south-africa-captain-dane-van-niekerk-sets-bowling-record-in-west-indies-mauling-4732599/