डी एंड बी बिजनेस आप्टिमस इंडेक्स-2019

Business Optimism Index
प्रश्न-हाल ही में जारी डी एंड बी बिजनेस आप्टिमस इंडेक्स में कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है?
(a) 8.7 प्रतिशत
(b) 9.7 प्रतिशत
(c) 6.7 प्रतिशत
(d) 7.7 प्रतिशत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 18 अप्रैल, 2019 को जारी इन एंड ब्रैडस्ट्रीट (डीएंडबी) बिजनेस आप्टिमस इंडेक्स-2019 में 7.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
  • गौरतलब है कि 2018 के दूसरे तिमाही रिपोर्ट के अनुसार यह 85 वें पायदान से खिसककर 2019 के दूसरे तिमाही में 78.4 (7.7 % की गिरावट के साथ) वें पायदान पर आ गई।
  • ध्यातव्य है कि रिपोर्ट के अनुसार पहली तिमाही की तुलना में मामूली रूप से (6.3%) की वृद्धि हुई है और यह 2019 के प्रथम तिमाही में 78.4 (6.3% की वृद्धि) पर थी।
  • दरअसल कठोर नियम और ऋण देने के मानदंडो की आशंका बढ़ने तथा बैंकिंग में धोखाधड़ी के कारण यह गिरावट अक्सर देखने को मिलती है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/business-sentiments-down-by-7-7-in-second-quarter-compared-to-last-year-db-report/articleshow/68956126.cms

https://www.dnb.co.in/media/press-release/985