डिजिटल एमएसएमई योजना का शुभारंभ

Shri Kalraj Mishra Gives Away National Awards for MSME 2015

प्रश्न-संयुक्त राष्ट्र द्वारा संयुक्त राष्ट्र एमएसएमई दिवस किस तिथि को घोषित किया गया?
(a) 25 जून
(b) 26 जून
(c) 27 जून
(d) 28 जून
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2017 को राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार समारोह, 2015 के आयोजन के अवसर पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (Ministry of MSME) कलराज मिश्र द्वारा ‘डिजिटल एमएसएमई योजना’ का शुभारंभ किया गया।
  • यह योजना क्लाउड कंप्यूटिंग पर केंद्रित है, जो एमएसएमई द्वारा अपने यहाँ स्थापित आईटी बुनियादी ढांचे की तुलना में एक किफायती और लाभप्रद विकल्प के रूप में उभर कर सामने आई है।
  • क्लाउड कंप्यूटिंग के तहत एमएसएमई अपनी कारोबारी प्रक्रियाओं के समुचित प्रबंधन हेतु साझा एवं स्वयं के लिए स्थापित सॉफ्टवेयर सहित आईटी बुनियादी ढांचे तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने हेतु इंटरनेट का उपयोग करते हैं।
  • इसी अवसर पर कलराज मिश्र ने एसएपी इंडिया, इंटेल और एचएमटी को तीन समझौता ज्ञापन (MoU) सौंपे।
  • राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार, 2015 में विभिन्न श्रेणियों के तहत एमएसएमई क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु 56 राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये गए।
  • इन पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं में 50 एमएसएमई क्षेत्र के और 6 बैंकिंग क्षेत्र से संबंद्ध हैं।
  • ध्यातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र ने 27 जून को संयुक्त राष्ट्र एमएसएमई (UN Day for MSMEs) दिवस घोषित किया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=166915
http://msmedi.dcmsme.gov.in/Ent_NA_Admin/Ent_index.aspx
http://www.ksgindia.com/index.php/study-material/news-for-aspirants/8617-national-awards-for-msme-2015
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60684