नगरपालिका मुगलसराय का नाम परिवर्तित

Mughalsarai nagar palika to be named after Deen dayal Upadhyay

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश में मंत्रिपरिषद द्वारा नगरपालिका मुगलसराय का नाम परिवर्तित कर क्या नाम रखे जाने का निर्णय किया गया?
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर
(b) दीनदयाल नगर
(c) लाल बहादुर शास्त्री नगर
(d) महामना नगर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में नगरपालिका मुगलसराय का नाम परिवर्तित कर (पं० दीनदयाल उपाध्याय की शताब्दी वर्ष के अवसर पर) ‘दीनदयाल नगर’ रखे जाने का निर्णय किया गया।
  • मुगलसराय जंक्शन का नाम पं० दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन हेतु प्रदेश सरकार की सहमति व संस्तुति रेल मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय को प्रेषित करने का निर्णय इस बैठक में लिया गया।
  • इसके अलावा मंत्रिपरिषद द्वारा मुगलसराय स्टेशन मार्ग पर पड़ने वाले पड़ाव चौराहे पर पं० दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगाये जाने और इस चौराहे का नामकरण ‘पं० दीनदयाल चौक’ किए जाने का निर्णय किया गया।
  • ध्यातव्य है कि पं० दीनदयाल उपाध्याय का निष्प्राण शरीर मुगलसराय स्टेशन पर प्राप्त हुआ था।
  • मुगलसराय रेलवे स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है जिसका मुख्यालय हाजीपुर (बिहार) में स्थित है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/mughalsarai-nagar-palika-to-be-named-after-deendayal-upadhyay/1/988819.html
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=380
http://www.hindustantimes.com/india-news/yogi-adityanath-govt-to-name-mughalsarai-railway-station-after-rss-ideologue-upadhayay/story-ZwrjH56bJoSl0iupncv2SI.html