डिजिटल असिस्टेंट बोट-इलेक्ट्रा

ELEKTRA-Digital Assistant for customers of Reliance Energy

प्रश्न-डिजिटल असिस्टेंट बोट-इलेक्ट्रा (Elecktra) किस भारतीय कंपनी ने लांच किया?
(a) एचसीएल
(b) रिलायंस एनर्जी
(c) विप्रो
(d) इंफोसिस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2017 को मुंबई में रिलायंस एनर्जी (अनिल अंबानी समूह) ने डिजिटल असिस्टेंट बोट-इलेक्ट्रा (Elektra) लांच किया।
  • यह आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है जो प्रतिदिन 500 ग्राहकों को अपनी सेवा देगा।
  • इलेक्ट्रा कंपनी के वेबसाइट और फेसबुक पेज से लिंक है जो चैट के माध्यम से वितरकों व ग्राहकों के शिकायत, पूछताछ और बिल भुगतान से संबंधी कार्यों को तीव्र गति से पूरा करेगा।
  • इलेक्टॉ जीआईएस सिस्टम (GIS) और एससीएडीए (SCADA) से जुड़ा है जो रियल टाइम में प्रतिक्रिया देगा।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/reliance-energy-launches-elektra-4837774/
http://www.relianceenergy.in/documents/41520/44508/ELEKTRA_Digital_Assistance_for_customers_8th_Sept_17.pdf/06701083-9e9b-fe4d-fb3e-3b79f1f7a77c?version=1.0
http://www.business-standard.com/article/news-ians/reliance-energy-launches-elektra-bot-for-better-customer-service-117090800847_1.html