डिकोड ऑफ बिग बैंग थ्योरी

प्रश्न- हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने बिग बैंग प्रकार के विस्फोट कराने के तरीके का पता लगाने का दावा किया है?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2019 को अमेरिकी पत्रिका ‘साइंस जर्नल’ में ब्रह्मांड के निर्माण से संबंधित बिग बैंग प्रकार के विस्फोट कराने के तरीके का पता लगाने संबंधी अध्ययन प्रकाशित किया गया है।
  • अमेरिका की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा’ के वैज्ञानिकों की टीम ने हाइपरसोनिक जेट प्रणोदन के तरीकों की खोज करते हुए बिग बैंग प्रकार के विस्फोट कराने के तरीके का पता लगाया।
  • यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर करीम अहमद ने बताया कि ‘हमने उन महत्वपूर्ण मानदंडों को परिभाषित किया है जहां हम स्वयं उग्रता पैदा करने वाली लौ जला सकते हैं, उसे गति दे सकते हैं और उसे विस्फोट में परिवर्तन कर सकते हैं।
  • बिग बैंक थ्योरी-इसे ‘महाविस्फोट सिद्धांत’ भी कहते हैं। इसके अनुसार लगभग 14 अरब वर्ष पूर्व संपूर्ण ब्रह्मांड एक परमाण्विक इकाई के रूप में था लगभग 13.8 अरब वर्ष पूर्व इसमें विस्फोट होता है और यह चारों ओर विस्तारित होने लगता है जो अभी भी जारी है।
  • बिग बैंग थ्योरी का प्रतिपादन ‘जार्ज लैमेंतेयर’ ने किया तथा इसकी व्याख्या ‘स्टीफेन हाकिंस’ द्वारा की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://futurism.com/scientists-accidentally-recreate-big-bang-explosion
http://newsonair.nic.in/News?title=How-the-Big-Bang-may-have-happened-decoded&id=373833
https://eurekalert.org/pub_releases/2019-10/uocf-urd102319.php