डाकघर में होगा रोजगार पंजीकरण

Posts Offices Can Do Employment Registration, Issue Digital Life Certificates

प्रश्न-केंद्र की राजग सरकार का लक्ष्य वर्ष 2020 तक कितने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है?
(a) 2 करोड़
(b) 3 करोड़
(c) 4 करोड़
(d) 5 करोड़
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी, 2017 को केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा डाकघरों में रोजगार पंजीकरण सेवाओं की शुरुआत की गई।
  • डाकघर अब ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार पंजीकरण और ईपीएफओ के पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं मुहैया कराएंगी।
  • नेशनल कैरियर सर्विसेज पोर्टल के माध्यम से ग्रामीण युवा डाकघर का उपयोग रोजगार पंजीकरण केंद्र के रूप में कर सकेंगे।
  • इसमें युवा रोजगार हेतु अपने नाम ऑफलाइन भी दर्ज करा सकते हैं।
  • डाकघरों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से पेंशन वालों के लिए आधार से जुड़े डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करने हेतु अधिकृत किया गया है।
  • केंद्र की राजग सरकार का लक्ष्य वर्ष 2020 तक पांच करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।
  • अभी तक 3.75 करोड़ लोगों ने और 14 लाख कर्मचारियों ने अपना नाम नेशनल कैरियर सर्विसेज (NCS) पोर्टल पर पंजीकृत कराए हैं।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/industry/jobs/posts-offices-can-do-employment-registration-issue-digital-life-certificates/articleshow/57112250.cms
http://www.virarjun.com/DisplayNews.aspx?newsid=187885
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/posts-offices-can-do-employment-registration-issue-digi-life-117021200575_1.html
https://twitter.com/Dattatreya/status/830776312843284482