अंगोला

Angola stadium stampede in Uige kills 17

प्रश्न-हाल ही में अंगोला के किस स्टेडियम में मैच के दौरान हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हुए हैं?
(a) युगे स्टेडियम
(b) लामिला स्टेडियम
(c) जनवरी-4 स्टेडियम
(d) सैंटिगो स्टेडियम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 फरवरी, 2017 को अंगोला के जनवरी- 4 स्टेडियम में मैच के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गए।
  • यह घटना देश के उत्तरी शहर युगे (Uige) में सैंटा रिटा डे कासिया और रिक्रिएटिवो डी लिबोलो के मध्य हुए मुकाबले के दौरान हुई।
  • अंगोला की सरकार द्वारा दुर्घटना की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया गया है।
  • इसके अलावा पीड़ित परिवारों की मदद और शवों के अंतिम संस्कार के लिए एक समिति बनाई गई है।
  • तत्कालिक दुर्घटना का कारण भीड़ की वजह से हुई भगदड़ को माना जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://www.africanews.com/2017/02/10/17-dead-scores-injured-in-stampede-at-football-game-in-angola/
http://www.dailymail.co.uk/news/article-4213478/17-killed-stampede-Angolan-football-stadium.html
http://af.reuters.com/article/angolaNews/idAFL5N1FV6MI
http://zeenews.india.com/hindi/world/angola-football-stadium-stampede-killed-17/318355