सतिन्दर सरताज

Satinder Sartaaj

प्रश्न-ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा चलाया जा रहा ब्लू हॉर्ट (Blue Heart) अभियान किससे संबंधित है?
(a) मानव तस्करी
(b) युद्ध-विराम
(c) गरीबी-उन्मूलन
(d) हृदय से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूकता
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 फरवरी, 2017 को पंजाबी लोकगायक सतिन्दर सरताज (मूल-नाम सतिन्दर पाल सिंह) को ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNDOC) के ब्लू हॉर्ट अभियान (Blue Heart Campaign) नामक मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता अभियान में शामिल किया गया।
  • वे अभियान के तहत लोंगो के बीच संगीत के माध्यम से मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता लाएंगे तथा समाज पर इससे पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताएंगे।
  • संगीत के माध्यम से मानव तस्करी पर लोगों में जागरूकता फैलाने एवं इसके विरूद्ध आवाज उठाने के लिए ‘म्यूजिक दू इंस्पायर’ (Music to Inspire) नाम से एक एलबम 31 जनवरी, 2016 को ब्लू हार्ट द्वारा जारी किया गया था।
  • यह एलबम आईट्यून्स (I Tunes) अमेजन और गूगल प्ले पर आनलाइन उपलब्ध होगा।
  • इस एलबम को प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान, गायक सोनू निगम सहित विश्व भर के 30 से अधिक कलाकारों ने मिलकर बनाया है।
  • उल्लेखनीय है कि ब्लू हॉर्ट अभियान संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स एवं क्राइम ऑफिस (United Nations Office on Drugs and Crime-UNDOC) द्वारा संचालित किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
https://www.facebook.com/unodc/photos/a.10151023522637331.415675.43559937330/10154047944122331/?type=3&theater
http://www.satindersartaaj.com/punjabi-folk-singer-satinder-sartaj-work-human-trafficking/
http://www.aninews.in/newsdetail-Mg/Mjk5MTAw/folk-singer-satinder-sartaaj-to-represent-awareness-project-against-human-trafficking.html