ट्रैक एशिया कप, 2018

India triumphs Track Asia Cup 2018

प्रश्न-साइक्लिंग प्रतियोगिता ट्रैक एशिया कप, 2018  की पदक तालिका में शीर्ष पर कौन-सा देश रहा?
(a)  भारत
(b) इंडोनेशिया
(c)  ऑस्ट्रेलिया
(d) हांगकांग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • साइक्लिंग प्रतियोगिता ट्रैक एशिया कप, 2018 (पांचवां संस्करण) इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (साइक्लिंग वेलोड्रोम), नई दिल्ली में संपन्न (21-23 सितंबर, 2018)
  • भारत सहित 12 देशों (11 एशियाई + 1 ऑस्ट्रेलिया) ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • इसका आयोजन भारतीय साइक्लिंग फेडरेशन (CFI-Cycling Federation of India) द्वारा किया गया।
  • इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 14 पदक (6 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य) प्राप्त किया और शीर्ष पर रहा।
  • इंडोनेशिया ने 7 पदक (4 स्वर्ण, 3 रजत) प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया।
  • हांगकांग ने 6 पदक (4 स्वर्ण, 2 कांस्य) प्राप्त किया और वह तीसरे स्थान पर रहा।
  • कजाख्स्तान और थाईलैंड क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

संबंधित लिंक
http://cyclingfederationofindia.org/cfi/india-triumphs-track-asia-cup-2018/
http://cyclingfederationofindia.org/cfi/track-asia-cup-2018/#