टैंक रोधी मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण

DRDO successfully test fires Nag missile

प्रश्न-हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कहां पर स्वदेश निर्मित टैंक रोधी मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून, 2017 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में स्वदेश निर्मित टैंक रोधी मिसाइल (Anti Tank Missile) ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया।
  • यह ‘दागो और भूल जाओ’ श्रेणी की तीसरी पीढ़ी की मिसाइल है जो कि एडवांस्ड इमेजिंग इंफ्रारेड रडार से लैस है।
  • यह उन पांच मिसाइल प्रणालियों में से एक है जो डीआरडीओ द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (IGDP) के तहत विकसित की गई हैं।
  • इस कार्यक्रम के तहत विकसित अन्य चार मिसाइलें क्रमशः ‘अग्नि’, ‘आकाश, त्रिशूल’ और ‘पृथ्वी’ हैं।
  • इस मिसाइल का विकास 46.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से किया गया।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/drdo-successfully-test-fires-nag-missile/1/978135.html
http://defencenews.in/article/DRDO-Successfully-Test-fires-Anti-tank-Nag-Missile-Nag-in-Rajasthan-262585
http://abpnews.abplive.in/india-news/drdo-successfully-test-fires-anti-tank-missile-nag-in-rajasthan-635256