टेस्ट मैचों में सबसे अधिक बार अंपायरिंग करने वाले विश्व के पहले अंपायर

Aleem Dar set to break record for most Tests as umpire
प्रश्न-12 दिसंबर, 2019 को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट में अंपायरिंग के लिए मैदान में प्रवेश कर कौन टेस्ट मैचों में सबसे अधिक बार अंपायरिंग करने वाले विश्व के पहले अंपायर बन गए?
(a) कुमार धर्मसेना
(b) स्टीव बकनर
(c) अलीम डार
(d) साइमन टाफेल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 12 दिसंबर, 2019 को पाकिस्तान के अलीम डार टेस्ट मैचों में सबसे अधिक बार अंपायरिंग करने वाले विश्व के पहले अंपायर बन गए।
  • उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मध्य शुरू हुए पहले टेस्ट में अंपायरिंग के लिए मैदान में प्रवेश कर यह उपलब्धि हासिल की।
  • अलीम डार का बतौर अंपायर यह 129वां टेस्ट मैच है।
  • उन्होंने सर्वाधिक टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने के वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
  • वर्ष 2003 में ढाका में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में अंपायरिंग की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/aleem-dar-umpire-milestone-steve-bucknor-record-perth-test-australia-new-zealand/article30276083.ece

https://www.icc-cricket.com/media-releases/1526681