टेली रेडियोलॉजी सुविधा

teleradiology in uttarakhand

प्रश्न-हाल ही में टेली रेडियोलॉजी सुविधा किस राज्य में शुरू की गई?
(a)  केरल
(b) असम
(c)  उत्तराखंड
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 नवंबर, 2017 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में टेली रेडियोलॉजी सुविधा का शुभारंभ किया।
  •  टेली रेडियोलॉजी सुविधा को अपनाने वाला उत्तराखंड देश का पांचवां राज्य है।
  •  यह सुविधा पौड़ी जिला अस्पताल सहित 12 अस्पतालों में शुरू की गई है।
  • बाद में टेली रेडियोलॉजी सुविधा राज्य के 35 चिकित्सालयों में शुरू की जाएगी।
  •  इस सुविधा के शुरू होने से एक्स-रे, सी.टी.स्कैन, एम.आर.आई. तथा मैमोग्राफी से संबंधित त्वरित जांच होगी।
  • इससे राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को हर बीमारी का उपचार निर्धारित अवधि में प्राप्त हो सकेगा।

संबंधित लिंक
http://www.uttarainformation.gov.in/news.php?id=22706
http://www.hindustantimes.com/dehradun/uttarakhand-cm-launches-teleradiology-facility-in-pauri/story-grDUZDlgH7psWptVSpy7mL.html