टी-20 में 8000 रन बनाने वाले प्रथम भारतीय बल्लेबाज

suresh raina

प्रश्न-हाल ही में कौन टी -20 क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले प्रथम भारतीय बना?
(a) सुरेश रैना
(b) एम.एस. धोनी
(c) रोहित शर्मा
(d) विराट कोहली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 फरवरी, 2019 बल्लेबाज सुरेश रैना टी-20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले प्रथम भारतीय क्रिकेटर बने।
  • रैना ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए पुडुचेरी के विरूद्ध 12 रनों की अपनी पारी के दौरान यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • रैना के टी-20 कॅरियर का यह 300 वां मैच था।
  • महेन्द्र सिंह धोनी के बाद (301मैच) वह सर्वाधिक टी-20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
  • इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रैना विश्व में छठें स्थान पर हैं।
  • इस मामले में क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 369 मैच, कुल 12298 रनों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। (अद्यतन 25 फरवरी,2019)

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/suresh-raina-becomes-first-indian-batsman-to-score-8000-runs-in-t20-cricket/articleshow/68158405.cms

https://indianexpress.com/article/sports/cricket/suresh-raina-becomes-first-indian-to-cross-8000-runs-in-t20-cricket-ms-dhoni-5601844/

https://www.hindustantimes.com/cricket/suresh-raina-becomes-first-indian-to-score-8000-runs-in-t20s/story-nKtgTQfcTYJXb9v7Na5hMK.html