टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप-2015

प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(a) टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप का पहली बार आयोजन 23 मार्च, 2014 को किया गया था।
(b) दूसरे सत्र, 2015 की रेसिंग में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।
(c) इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक (Sponsors) कमिन्स, बैबको, जे.के.टायर्स, कैस्ट्रॉल और टाटा टेक्नोलॉजीज थे।
(d) ब्रिटिश ट्रक रेसिंग एसोसिएशन (BTRA) के निर्देशानुसार सुरक्षा और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दूसरे सत्र में प्राइमा ट्रक रेसिंग के लिए ट्रकों में सुधार किया गया।
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है-
(a) i व ii
(b) ii व iii
(c) i, ii व iii
(d) उपर्युकत सभी।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • टाटा मोटर्स द्वारा टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप (T1 PRIMA TRUCK RACING CHAMPIONSHIP) का आयोजन 15 मार्च, 2015 को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) ग्रेटर नोएडा में किया गया।
  • कैस्ट्रॉल वेक्टॅन (Castral Vecton) टीम के चालक स्टुअर्ट ओलिवर ने सबसे पहले 16 लैप पूरा करते हुए रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि एलाइड पार्टनर्स (ALLIED PARTNERS) टीम के चालक स्टीव थॉमस दूसरे तथा टाटा टेक्नोलॉजीज मोटर स्पोर्ट्स (TTMS) टीम के चालक स्टीवेन पॉवेल तीसरे स्थान पर रहे।
  • स्टुअर्ट ओलिवर ने ब्रिटिश ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप को दस बार जीता है।
  • भारत में आयोजित होने वाली ट्रक रेसिंग की यह दूसरी प्रतियोगिता है जिसमें कुल 6 टीमों-कैस्ट्रॉल वेक्टन, कमिन्स, टाटा टेक्नोलॉजिज मोटर स्पोर्ट्स, एलाइड पार्टनर्स, डीलर वॉरिवर्स और डीलर डेयरडेविल्स की टीम ने प्रतिभाग किया।
  • चैंपियनशिप का आयोजन एफ.आई.ए. (FIA- Federation International de I ‘Automobile) और एफ.एम.एस.सी.आई. (FMSCI-The Federation of Motor Sports Clubs of India) के संरक्षण में किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि गत वर्ष (2014) की तुलना में इस सत्र (Season-2) के ट्रक की गति में 10% की वृद्धि (130 किमी.घं.), त्वरण में 10% की वृद्धि तथा वजन में 10% की कमी की गई साथ ही इसका निर्माण एक नये वायुगतिकीय रूप (Aerodynamic Design) में किया गया।
  • ध्यातव्य है कि 2014 में संपन्न प्रथम चैंपियनशिप में भी स्टुअर्ट ओलिवर को ही प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।
  • टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप भारत में टाटा मोटर्स द्वारा आयोजित की जाने वाली एक ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप है।
  • वर्ष 2016 के ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप के लिए टाटा मोटर्स द्वारा भारतीय ड्राइवर चयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम (INDIAN DRIVER SELECTION AND TRAINING PROGRAM) शुरू किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.t1primatruckracing.com/
https://www.facebook.com/T1Prima/photos/a.670068646383556.1073741830.667871766603244/859150347475384/?type=1&theater
http://www.tata.com/company/releasesinside/Tata-Motors-announces-T1-PRIMA-TRUCK-RACING-CHAMPIONSHIP-2015-Season-2