हेवेसी मेडल अवार्ड-2015

प्रश्न- 12 अप्रैल, 2015 को ‘हेवेसी मेडल अवार्ड-2015’ (Hevesy Medal Award-2015) किसे प्रदान किया गया?
(a) डॉ. सुसांता लाहिड़ी
(b) अनिर्बान लाहिड़ी
(c) ए.बी. वर्धन
(d) शिवथानु पिल्लई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2015 को प्रो.डॉ. सुसांता लाहिड़ी को हेवेसी मेडल अवार्ड-2015 प्रदान किया गया।
  • उन्हें यह पुरस्कार एमएआरसी-एक्स के 10वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (12-17 अप्रैल, कोना, हवाई, यूएसए) में प्रदान किया गया।
  • यह पुरस्कार उन्हें भारी आयन प्रेरित रेडियो आइसोटोप के उत्पादन, ट्रेसर पैकेट तकनीक, कनवर्टर लक्ष्य और ग्रीन केमेस्ट्री पर उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
  • वह साहा परमाणु भौतिकी संस्थान, कोलकाता के रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं।
  • उल्लेखनीय है कि उनके साथ प्रो. डॉ. कटेश वी. कट्टी को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। वे सं. रा. अमेरिका के मिसौरी कोलंबिया विश्वविद्यालय के रेडियोलॉजिकल रिसर्च केंद्र में कार्यरत हैं। उन्हें यह पुरस्कार एमटीएए-14 के 14वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (23-28 अगस्त, 2015, नीदरलैंड) में प्रदान किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि इस पुरस्कार का नामकरण वर्ष 1943 में रसायन विज्ञान के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता ‘जार्ज डे हेवेसी’ के नाम पर हुआ।
  • ज्ञातव्य है कि इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1968 में जर्नल ऑफ रेडियोएनालिटिकल एंड न्यूक्लियर के एडिटर इन-चीफ प्रो. तिबोर ब्राउन द्वारा की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mtaa14.nl/pages/188303/Hevesy_Medal_Award_2015.html
http://www.thehindu.com/sci-tech/science/susanta-lahiri-cocreator-of-element-117-gets-hevesy-medal/article7105903.ece