स्विस ओपन ग्रैण्ड प्रिक्स गोल्ड-2015

प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने दूसरी बार स्विस ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड का खिताब जीता।
(ii) यह खिताब जीतने वाले श्रीकांत दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
(iii) साइना नेहवाल ने वर्ष 2011 और 2012 में इस प्रतियोगिता का महिला एकल का खिताब जीता था।
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही हैं?
(a) केवल (i)
(b) i, ii व iii
(c) ii व iii
(d) केवल iii
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • स्विस ओपन ग्रैण्ड प्रिक्स गोल्ड-2015 का आयोजन 10-15 मार्च, 2015 के बीच बासेल, स्विट्जरलैंड में किया गया।
  • 15 मार्च, 2015 को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता है।
  • पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मैच में किदाम्बी श्रीकांत ने गत वर्ष के चैंपियन रहे डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 21-15, 12-21, 21-14 से हराया।
  • उल्लेखनीय है कि श्रीकांत प्रथम भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने स्विस ओपन ग्रैण्ड प्रिक्स गोल्ड के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता है।
  • श्रीकांत ने एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में भारत के ही अजय जयराम को 17-21, 21-15 और 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
  • प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग के फाइनल में चीन की सुन यु (Sun Yu) ने, जो गत वर्ष में इस खिताब की उपविजेता थीं, थाइलैंड की बुसानन आंगबुमरंगपन को 21-16, 21-12 से हराया।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2011 और 2012 में इस प्रतियोगिता का महिला एकल स्पर्धा का खिताब भारतीय महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जीता था।
  • पुरुष युगल वर्ग में चीन के काइ युन और लु काइ की जोड़ी ने मलेशिया के गोह वी शेम और तान वी कीआंग की जोड़ी को 21-19, 14-21 और 21-17 से पराजित कर, जीत लिया।
  • वहीं मिश्रित युगल के फाइनल में चीन के लु काई और हुआंग योकीओंग की जोड़ी ने अपने ही देश के लियु चेंग और बाओ यिक्सिंग की जोड़ी को 17-21, 22-20 और 21-13 से हराया।
  • उल्लेखनीय है कि पुरुष एकल वर्ग के अतिरिक्त अन्य सभी स्पर्धा को चीन के ही खिलाड़ियों ने जीता है।
  • पहली बार वर्ष 1955 में आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 1,20,000 अमेरिकी डॉलर है।
  • प्रतियोगिता के महिला युगल का खिताब चीन के बाओचिक्सिन और तांग युआनटिंग की जोड़ी ने जापान के अयाने कुरिहारा और नारू शिनोचा की जोड़ी को 21-6, 17-21, और 21-17 से पराजित कर जीत लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=840F18B4-A8D9-468D-848E-14F9AF8EC63D
http://www.swissopen.com/de/home/