टीम कैशलेस इंडिया मुहिम

प्रश्न-मास्टरकार्ड कंपनी ने महेंद्र सिंह धौनी के साथ मिलकर कौन सी मुहिम की शुरुआत की है?
(a) टीम कैशलेस इंडिया
(b) इंडिया कैशलेस
(c) टीम इंडिया
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर, 2019 को भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी ‘मास्टरकार्ड’ ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ मिलकर ‘टीम कैशलेस इंडिया’ पहल की शुरुआत की।
  • इस पहल का उद्देश्य भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना है।
  • उल्लेखनीय है कि मास्टरकार्ड ने वर्ष 2020 तक भारत में 10 मिलियन व्यापारियों को डिजिटल भुगतान तकनीक अपनाने के लिए अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
  • इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मास्टरकार्ड कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के साथ मिलकर कार्य करेगा।
  • कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) भारत में व्यापार वर्ग का सर्वोच्च संगठन है।
  • मास्टरकार्ड अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1966 में न्यूयार्क में किया गया था।
  • भारतीय मूल के अजयपाल सिंह बग्गा इसके अध्यक्ष तथा सीईओ है।
  • डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड मास्टरकार्ड के प्रमुख उत्पाद है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/mastercard-dhoni-come-together-to-build-team-cashless-india/business-economy/news/1761000.html
https://www.exchange4media.com/announcements-news/mastercard-ropes-in-dhoni-for-team-cashless-india-initiative-100223.html
https://www.hindustantimes.com/india-news/mastercard-ambassador-ms-dhoni-launches-team-cashless-india-to-push-digital-payments/story-3mWWthVquYcI2hoay6kR7K.html
https://www.livemint.com/companies/news/mastercard-and-ms-dhoni-partner-to-build-team-cashless-india-11571228026109.html
https://www.mastercard.us/en-us/about-mastercard/who-we-are/executive-management.html