टिकटॉक का अधिग्रहणः वॉलमार्ट इंक ने माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के साथ मिलकर एक संयुक्त बोली लगाई

प्रश्न-हाल ही में वॉलमार्ट इंक ने टिकटोक का अधिग्रहण करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के साथ मिलकर एक संयुक्त बोली लगाया है। TiK Tok, चीन स्थित किस फर्म स्वामित्व में है?
(a) बाइटडांस लिमिटेड
(b) बाइटरीर लिमिटेड
(c) बाइटबिज लिमिटेड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में (अगस्त, 2020) वॉलमार्ट इंक ने टिकटॉक का अधिग्रहण करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के साथ मिलकर एक संयुक्त बोली लगाया है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है, जिससे बचने के लिए इसकी मूल कंपनी बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर अपना अमेरिकी परिचालन किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा।
  • वॉलमार्ट ने हाल ही में एक बयान में कहा कि माइक्रोसॉफ्ट और टिकटॉक के साथ सौदा उसके विज्ञापन व्यवसाय को बढ़ाने और अधिक दुकानदारों तक पहुंचने में मदद कर सकता है।
  • माइक्रोसॉफ्ट और वॉलमार्ट पहले ही व्यापार भागीदारी हैं।
  • माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएं प्रदान करता है, जो रिटेलर के स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग कारोबार को चलाने में मददगार है। दोनों कंपनियों ने 2018 में पांच साल के लिए साझेदारी की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/international/business/walmart-joins-microsoft-in-pursuit-of-deal-to-acquire-tiktok/articleshow/77789208.cms