इंटरनेशनल बुकर प्राइज, 2020

2020 International Booker Prize

प्रश्न-किसे वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल बुकर प्राइज से सम्मानित किया गया?
(a) एना बर्न्स
(b) मारिके लुकास रिजनेवेल्ड
(c) जोखा अल्हार्थी
(d) ओल्गा टोकर जुक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 अगस्त, 2020 को नीदरलैंड्स की लेखिका मारिके लुकास रिजनेवेल्ड (Marieke Lucas Rijneveld) को वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल बुकर प्राइज’ (International Bookers Prize) से सम्मानित किया गया।
  • वह यह पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखिका (Author) बन गई हैं।
  • उन्हे यह पुरस्कार उनकी पुस्तक ‘द डिसकम्फर्ट ऑफ इवनिंग’ (The Discomfort of Evening) के लिए प्रदान किया गया।
  • यह ग्रामीण नीदरलैंड्स के एक कट्टर ईसाई समुदाय के एक किसान परिवार की हैं।
  • वह पुरस्कार में मिली 50,000 पाउंड की राशि को अनुवादक मिशेल हचिसन के बीच साझा करेंगी।
  • यह पुरस्कार प्रति वर्ष किसी भी भाषा के काल्पनिक कथा उपन्यास को दिया जाता है, जिसका अनुवाद अंग्रेजी में हुआ हों और प्रकाशन ब्रिटेन अथवा आयरलैंड में हुआ हो।
  • वर्ष 2019 का यह पुरस्कार ओमान की लेखिका जोखा अल्हार्थी को उनके उपन्यास ‘सेलेस्टियल बॉडीज’ के लिए प्रदान किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार वर्ष 2005 में मैन ग्रुप द्वारा स्थापित किया गया था और यह पुरस्कार ‘बुकर प्राइज’ का पूरक है।
  • यह पुरस्कार मूल बुकर पुरस्कार से अलग है। इसका लक्ष्य विश्वभर में अच्छे उपन्यास के अधिक प्रकाशन और उसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://thebookerprizes.com/international-booker/2020