RBI की वार्षिक रिपोर्ट-2019-20

Reserve Bank of India released its Annual Report for 2019-20

प्रश्न-2019-20 के दौरान, क्रेडिट कार्डों और डेबिट कार्डों के जरिये कार्ड भुगतान लेन-देन में क्रमशः-और- की वृद्धि हुई। उपयुक्त विकल्पों के साथ रिक्त स्थान भरें
(a) 23.5 प्रतिशत और 16.1 प्रतिशत
(b) 18 प्रतिशत और 14 प्रतिशत
(c) 15 प्रतिशत और 10 प्रतिशत
(d) 9 प्रतिशत और 5 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25.8.2020 को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की, जो रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की एक सांविधिक रिपोर्ट है।
  • मुख्य निष्कर्ष-
  • भारत के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वर्ष 2019-20 में गिरकर 4.2 प्रतिशत पर आ गए (एक साल पहले ये 6.1 प्रतिशत थे), जो कि वर्ष 2009-10 के बाद न्यूतनम है।
  • सकल घरेलू बचत की दर जिसका आकलन सकल राष्ट्रीय प्रयोज्य आय (जीएनडीआई) की तुलना में सकल घरेलू बचत के अनुपात के रूप में किया जाता है, यह दर वर्ष 2018-19 में संयमित होकर 29.7 प्रतिशत पर रही, आशा है कि हाउस होल्ड वित्तीय बचत में उछादल के बलबूते पर 2019-20 के दौरान इसमें गति आएगी।
  • प्राथमिक अनुमानों के अनुसार, हाउस-होल्ड वित्तीय बचत वर्ष 2018-19 शृंखला में 6.4 प्रतिशत के न्यूनतम स्तर को छूने के बाद वर्ष 2019-20 में जीएनडीआई के 7.6 प्रतिशत पर आ गई।
  • यद्यपि समग्र जीवीए में कृषि का योगदान केवल 14.6 प्रतिशत ही है, तथापि समग्र सवंद्धि में इसके बढ़े हुए योगदान से कृषि में नियोजित कुल परिवारों के 48.3 प्रतिशत पर इसका धनात्मक प्रभाव रहा।
  • विगत वर्ष के 4.5 प्रतिशत की तुलना में वर्ष 2019-20 के दौरान औद्योगिकी जीवीए तेजी से घटकर 0.8 प्रतिशत पर आ गई।
  • औद्योगिकी क्षेत्र में मंदी के अनुरूप सेवा क्षेत्र की वृद्धि में वर्ष 2019-20 में 5.0 प्रतिशत की गिरावट रही-जो विगत तीन दशकों में न्यूनतम है। लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाओं (पीएडीओ) के अलावा सभी उप-क्षेत्रों में गिरावट रही
  • 2019-20 के दौरान, क्रेडिट कार्डों और डेबिट कार्डों के जरिये कार्ड भुगतान लेन-देन में क्रमशः 23.5 प्रतिशत और 16.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

लेखक- पंकज पाडेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/Scripts/AnnualReportPublications.aspx?year=2020