टाटा महिला प्रीमियर लीग‚ 2024

प्रश्न – 23 फरवरी‚ 2024 से 17 मार्च‚ 2024 के मध्य संपन्न टाटा महिला प्रीमियर लीग (WPL), 2024 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(i) WPL, 2024 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को पराजित कर जीता है।
(ii) पर्पल कैप – श्रेयंका पाटिल (रॉयल चैलेंजस बैंगलोर)
(iii) ऑरेंज कैप – एलिसे पेरी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
(iv) इस टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा ने बनाया है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.wplt20.com/

https://en.wikipedia.org/wiki/2024_Women%27s_Premier_League_(cricket)

https://m.cricbuzz.com/cricket-series/7518/Womens-Premier-League-2024