ईएफटीए : व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 10 मार्च‚ 2024 को भारत – यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (EFTA) द्वारा व्यापार एवं आर्थिक साझेदारी समझौते (TEPA) पर हस्ताक्षर किया गया।
(ii) यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (EFTA) एक अंतरसरकारी संगठन है। जिसकी स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इसमें से कोई भी नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (EFTA) वर्ष 1960 में गठित एक अंतर-सरकारी संगठन है।
  • यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (EFTA) में चार सदस्य देश जिनमें स्विट्‌जरलैंड‚ आइसलैंड‚ नॉर्वे और लिकटेंस्टीन (Liechtenstien) शामिल है।
  • यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) का उद्देश्य अपने सदस्य देशों के बीच मुक्त व्यापार और आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना है।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2013226

https://www.efta.int/Free-Trade/news/EFTA-and-India-sign-Trade-and-Economic-Partnership-Agreement-540631