पहला अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन

प्रश्न – 15 मार्च‚ 2024 को भारत में पहले अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन की स्थापना कहां की गई है?
(a) जैसलमेर (b) जोधपुर
(c) बीकानेर (d) सूरतगढ़
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • एएच-64 अपाचे विश्व का सबसे उन्नत बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर है।
  • अपाचे का चयन करने वाला भारत 16वां देश है।
  • भारतीय वायुसेना के पास पहले से ही 22 एएच-64 ई अपाचे हेलीकॉप्टरों का बेड़ा है।
  • एएच-64 ई नवीनतम प्रौद्योगिकी सम्मिलन के साथ एक उन्नत मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर है।
  • टाटा बोइंग एयरोस्पेस लिमिटेड (टीबीएएल)‚ बोइंग और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
  • इस संयुक्त उद्यम की 14000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फ्यूजलेज के निर्माण के लिए जून‚ 2016 में हैदराबाद में की गई थी।
  • हैदराबाद उत्पादन सुविधा अंतत: वैश्विक स्तर पर AH-64 फ्यूजलेज का एकमात्र उत्पादक होगी।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/news/india/indian-army-raises-its-first-apache-attack-helicopter-squadron-jodhpur-near-pakistan-front-11710508064531.html

https://www.indiatoday.in/india/story/apache-attack-helicopter-squadron-near-pakistan-border-indian-army-rajasthan-jodhpur-2515320-2024-03-15

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/indian-army-raises-apache-squadron-at-jodhpur-ahead-of-helicopter-deliveries/articleshow/108538099.cms?from=mdr