झारखंड में हेल्थ कार्ड बनाने का अभियान

प्रश्न-17-25 सितंबर, 2018 तक झारखंड में किस योजना के तहत प्रत्येक गरीब का हेल्थ कार्ड बनाने हेतु एक अभियान संचालित किया जाएगा?
(a)  राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
(b) मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना
(c)  प्रधानमंत्री आरोग्य योजना
(d) सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2018 को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जानकारी प्रदान की कि राज्य में प्रत्येक गरीब का हेल्थ कार्ड बनाने हेतु 17-25 सितंबर, 2018 तक एक अभियान संचालित किया जाएगा।
  • यह अभियान प्रधानमंत्री आरोग्य अभियान योजना के तहत संचालित होगा।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजनांतर्गत राज्य में  57 लाख परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार द्वारा 25 सितंबर, 2018 से पूरे देश में आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना की शुरुआत की जाएगी।
  • इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
  • योजनांतर्गत देश के सभी बड़े अस्पतालों को जोड़ा जाएगा, जहां पर गरीबों को निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • इस योजना के तहत देश में सरकार गरीबों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी।
  • प्रत्येक परिवार के मुखिया के नाम पर एक हेल्थ कार्ड होगा।
  • सरकार द्वारा चिह्नित अस्पतालों में हेल्थ कार्ड को दिखाकर मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
  • झारखंड सरकार 2 अक्टूबर, 2018 (गांधी जयंती) से राज्य में ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम’ की शुरुआत करेगी।
  • इस कार्यक्रम के तहत शहर एवं गांव को स्वच्छ बनाने का कार्य किया जाएगा।

लेखक विजय प्रताप सिंह

 संबंधित लिंक…
http://cm.jharkhand.gov.in/node/8197
http://jharkhandstatenews.com/article/hindi-news/215/health-card-will-be-run-as-a-campaign-from-sept-17-to-sept-25-cm/