झारखंड में लोक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली लागू

Jharkhand Becomes First State To Implement Public Fund Management System

प्रश्न-झारखंड सरकार द्वारा राज्य में लोक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली को लागू किया गया है। इस प्रणाली को लागू करने के संदर्भ में झारखंड का देश में कौन-सा स्थान है?
(a)प्रथम
(b)द्वितीय
(c)तृतीय
(d)चतुर्थ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2016 को झारखंड सरकार द्वारा राज्य में लोक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS-Public Fund Management System) को लागू किया गया।
  • इस प्रणाली को लागू करने वाला यह देश का प्रथम राज्य है।
  • इसे राज्य के वित्त विभाग द्वारा लागू किया गया है।
  • इस लोक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली को सभी केंद्र संपोषित योजनाओं में तत्कालिक प्रभाव से लागू किया जाएगा।
  • इस प्रणाली में प्रारंभ से अंत तक की सभी वित्तीय प्रक्रिया यथा भुगतान और सभी तरह की रिपोर्ट बनाने की सुविधा को शामिल किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://english.pradesh18.com/news/jharkhand/jharkhand-becomes-first-state-to-implement-public-fund-management-system-912507.html
http://www.ndtv.com/india-news/jharkhand-becomes-first-state-to-implement-public-fund-management-system-1452463
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/jharkhand-becomes-first-state-to-implement-pfms-116083100073_1.html