जॉर्ज लॉरर

प्रश्न-5 दिसंबर, 2019 प्रसिद्ध अमेरिकी इंजीनियर जॉर्ज लॉरर (George Laurer) का निधन हो गया। वह थे-
(a) बारकोड के सह-आविष्कारक
(b) प्रिंटर के आविष्कारक
(c) एटीएम के आविष्कारक
(d) माउस के आविष्कारक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 5 दिसंबर, 2019 को प्रसिद्ध अमेरिकी इंजीनियर एवं बारकोड (UPC: Universal Product Code) के सह-आविष्कारक जॉर्ज लॉरर (George Laurer) का निधन हो गया। वह 94 वर्ष थे।
  • उल्लेखनीय है कि बारकोड, जो अलग-अलग मोटाई की काली धारियों और  अलग-अलग अंकों की संख्या से बने होते हैं, विभिन्न उत्पादों की पहचान करने में मदद करते हैं।
  • इसके अलावा, उन्होंने एक स्कैनर विकसित किया जो कोड को डिजिटल रूप से पढ़ सकता था।
  • नॉर्मन वुडलैंड को बारकोड विचार का अग्रणी माना जाता है, जिनकी मृत्यु वर्ष 2012 में हुई थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/news/world-us-canada-50726950

https://apnews.com/e531949add988ee6227cb9439f83fbce