जैव औषधीय अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय संसाधन सुविधा (NARF)

Cabinet approves setting up of National Resource Facility for Bio-medical Research (NARF) at Genome Valley in Hyderabad

प्रश्न-हाल ही में कैबिनेट ने कहां जैव औषधीय अनुसंधान के लिए ‘राष्ट्रीय संसाधन सुविधा’ के गठन को अनुमति प्रदान की?
(a) बंगलुरू
(b) हैदराबाद
(c) रायपुर
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 नवंबर, 2015 को कैबिनेट ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • इस प्रस्ताव के अंतर्गत हैदराबाद की जीनोम वैली में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा जैव औषधीय अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय संसाधन सुविधा (National Resource Facility for Bio-medical Research-NARF) का गठन किया जाना है।
  • इस परियोजना की कुल लागत 338.58 करोड़ रुपये है एवं इसके वर्ष 2018-19 तक क्रियाशील होने की संभावना है।
  • उल्लेखनीय है कि आधारभूत एवं प्रयुक्त जैव औषधीय अनुसंधान के क्षेत्र में यह संस्थान अपनी तरह का अकेला संस्थान होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://blogs.nasa.gov/kennedy/2015/11/16/space-grown-flowers-will-be-new-year-blooms-on-international-space-station/
https://www.nasa.gov/content/veggie-plant-growth-system-activated-on-international-space-station
http://www.thehindu.com/sci-tech/science/nasa-to-grow-flowers-in-space-for-first-time/article7888007.ece