जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल

प्रश्न-22 अक्टूबर, 2019 को जेपी मार्गन इंटरनेशनल काउंसिल की बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) लंदन
(b) न्यूयॉर्क
(c) नई दिल्ली
(d) सिडनी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 22 अक्टूबर, 2019 को जेपी मार्गन इंटरनेशनल काउंसिल की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इससे पूर्व इस काउंसिल की बैठक वर्ष 2007 में भारत में हुई थी।
  • इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया।
  • उन्होंने भारत में इस समूह का स्वागत करते हुए देश को वर्ष 2024 तक पचास खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प का उल्लेख किया।
  • इस काउंसिल में ब्रिटेन के पूर्व प्रधामनंत्री टोनी ब्लेयर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किशिंजर, गोंडोलीजा राइस और पूर्व अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने भाग लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.narendramodi.in/pm-meets-members-of-jp-morgan-international-council-546958

https://indianexpress.com/article/india/pm-narendra-modi-meets-members-of-jp-morgan-international-council-in-new-delhi-6082606/

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/pm-modi-meets-members-of-jp-morgan-international-council-shares-india-vision-to-become-5-trillion-economy/story/386158.html