जी-20 में भारत के नए शेरपा

Shaktikanta Das appointed as India's G20 Sherpa

प्रश्न-हाल ही में कौन जी-20 में भारत के नए शेरपा नियुक्त हुए हैं?
(a) अरविंद पनगढ़िया
(b) शक्तिकांत दास
(c) डॉ. रघुराम राजन
(d) डॉ. के. वी. कॉमथ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 नवंबर, 2017 को केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास को जी-20 में भारत का नया शेरपा नियुक्त किया।
  • वह नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का स्थान लेंगे।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2018 तक रहेगा।
  • उल्लेखनीय है कि शेरपा किसी अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में विशेष रूप से वार्षिक जी-20 शिखर सम्मेलन में किसी राज्य या सरकार का निजी प्रतिनिधि होता है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/economy/shaktikanta-das-is-indias-g20-sherpa/article9974030.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/shaktikanta-das-appointed-as-indias-g20-sherpa/articleshow/61823581.cms