जी-20 देशों के अनुसंधान मंत्रियों की बैठक‚ 2020

जी-20 देशों के अनुसंधान मंत्रियों की बैठक‚ 2020

प्रश्न-6 अगस्त‚ 2021 को किस के द्वारा जी-20 देशों के अनुसंधान मंत्रियों की बैठक‚ 2021 का आयोजन किया गया?
(a) सऊदी अरब
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) जापान
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 अगस्त‚ 2021 को जी-20 देशों के अनुसंधान मंत्रियों की बैठक (G-20 Research Ministers’ में meeting), 2021 आयोजित हुई।
  • इस सम्मेलन का आयोजन इटली में किया गया।
  • बैठक में जी-20 देशों के शिक्षा मंत्रियों ने एक मजबूत‚ सतत‚ दृढ़ एवं समावेशी सुधार के लिए जी-20 देशों के बीच अनुसंधान सहयोग बढ़ाने और डिजिटल स्पेस साझा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • बैठक के अंत में‚ मजबूत‚ सतत‚ दृढ़ एवं समावेशी सुधार के लिए अनुसंधान‚ उच्च शिक्षा और डिजिटलीकरण का लाभ उठाने से जुड़ी जी-20 देशों के मंत्रियों की एक-एक घोषणा को मंजूरी दी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.g20.org/in-trieste-the-first-meeting-of-the-g20-research-ministers-ends-with-a-joint-declaration.html
http://sdg.iisd.org/events/g20-research-ministers-meeting-2021/