जी-20 का 11वां शिखर सम्मेलन

2016-g20-hangzhou-summit

प्रश्न-4-5 सितंबर, 2016 के मध्य जी-20 का 11वां शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a)    सियोल
(b)    ब्रिसबेन
(c)    हांगझाऊ
(d)    लंदन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4-5 सितंबर, 2016 के मध्य जी-20 का 11वां शिखर सम्मेलन हांगझाऊ (Hangzhou) चीन में संपन्न हुआ।
  • चीन ने जी-20 शिखर सम्मेलन की पहली बार अध्यक्षता की।
  • इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की।
  • इस शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। मिस्र, चाड, कजाकिस्तान, लाओस, सेनेगल, स्पेन, सिंगापुर और थाइलैंड इस सम्मेलन में मेहमान प्रतिनिधियों के रूप में शामिल हुए।
  • इस शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया सम्मेलन में प्रधानमंत्री के शेरपा रहे।
  • प्रधानमंत्री ने जी-20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए स्थिर अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली को महत्वपूर्ण बताते हुए वैश्विक नेताओं से भ्रष्टाचार, कालेधन और कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए प्रयास किए जाने का आग्रह किया।
  • उन्होंने कहा कि विकास की जरूरतों के लिए ऊर्जा आवश्यक है इसलिए हमारी नीति के अहम बिंदु परमाणु, नवीकरणीय ऊर्जा और जीवाश्म ईंधन का मिश्रित संतुलन है।
  • सम्मेलन में शिरकत करने के अलावा प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस ओलांद, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन से मुलाकात की।
  • जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स नेताओं के साथ बैठक की।
  • ज्ञातव्य है कि जी-20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक एवं वित्तीय व्यवस्था से संबंधित मामलों पर सहयोग एवं परामर्श का एक महत्वपूर्ण मंच है।
  • इसमें 19 देश तथा यूरोपीय संघ शामिल हैं।
  • इसमें शामिल सदस्य इस प्रकार हैं-अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका एवं यूरोपीय संघ।
  • जी-20 समूह के सभी सदस्य समग्र रूप से विश्व की जनसंख्या का दो-तिहाई विश्व जी.डी.पी. का लगभग 85%  तथा विश्व व्यापार का लगभग 75% भाग का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • G-20 की स्थापना पूर्व एशियाई वित्तीय संकट के बाद वर्ष 1999 में हुईं।
  • स्थापना के बाद वर्ष 2000 से प्रतिवर्ष इसके सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक प्रारंभ हुई।
  • वैश्विक आर्थिक एवं वित्तीय संकट के मद्देनजर वर्ष 2008 से जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों की शिखर बैठक प्रारंभ हुई।
  • इसकी प्रथम शिखर बैठक वर्ष 2008 में वाशिंगटन (U.S.A.) में हुई थी।
  • वर्ष 2010 तक इसे अर्धवार्षिक आधार पर आयोजित किया गया, किंतु वर्ष 2011 से इसे प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता रहा है।
  • जी-20 का 12 वां शिखर सम्मेलन जर्मनी में प्रस्तावित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.g20.org/English/aboutg20/AboutG20/201511/t20151127_1609.html
http://english.cri.cn/12394/2016/08/24/4081s938333.htm
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/pm-leads-fight-against-safe-havens-at-g20-116090501018_1.html
http://news.bbc.co.uk/2/hi/business/8072894.stm