जीएसटी (GST) के लिए मोबाइल एप लांच

CBEC launches GST mobile app

प्रश्न-हाल ही में सरकार के डिजिटल अभियान के दृष्टिगत किसके द्वारा वस्तु एवं सेवाकर के लिए एक मोबाइल एप लांच किया गया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
(c) कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
(d) केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2017 को सरकार के डिजिटल अभियान के दृष्टिगत केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) द्वारा वस्तु एवं सेवाकर (GST) के लिए एक मोबाइल एप लांच किया गया।
  • करदाता इसके माध्यम से जीएसटी से जुड़ी निम्नलिखित जानकारियां हासिल कर सकते हैं-
    (1) जीएसटी पद्धति को अपनाना और इसे अपनाने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश।
    (2) मसौदा कानून-मॉडल जीएसटी कानून, आईजीएसटी कानून और जीएसटी मुआवजा कानून से संबंधित जानकारियां।
    (3) मसौदा नियम पंजीकरण, रिटर्न, भुगतान, रिफंड और इनवायस से संबंधित नियम।
    (4) जीएसटी पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न।
    (5) जीएसटी से संबंधित विभिन्न संसाधन यथा कोई वीडियो, लेख इत्यादि।
    (6) संबंधित वेबसाइट लिंक
    (7) हेल्पडेस्क/ईमेल सम्पर्क
  • इस मोबाइल ऐप्लिकेशन से करदाताओं को जीएसटी से संबंधित सारी नवीनतम जानकारियां अच्छे ढंग से सुलभ होंगी।
  • इसके अलावा करदाता अपनी ओर से सुझाव भी दे सकते हैं।
  • करदाता सीबीईसी की चौबीसों घंटे कार्यरत हेल्पडेस्क ‘सीबीईसी मित्र’ से संपर्क कर सकते हैं।
  • इस मोबाइल एप को एंड्रायड प्लेटफार्मों पर निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसका आईओएस वर्जन शीघ्र ही उपलब्ध होगा।
  • मोबाइल ऐप्लिकेशन से कारोबार में और अधिक सुलभता सुनिश्चित करने एवं करदाताओं को उत्कृष्ट सेवाएं मुहैया कराने की दिशा में सीबीईसी की यह एक अच्छी पहल है।

संबंधित लिंक
http://www.cbec.gov.in/resources//htdocs-cbec/press-release/launch-cbec-mobileapp.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158661
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59706