जीएसटी काउंसिल की 38वीं बैठक, 2019

38thGST Council Meeting
प्रश्न-18 दिसंबर, 2019 को नई दिल्ली में संपन्न हुई जीएसटी काउंसिल की 38वीं बैठक में लॉटरी पर कितने प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय हुआ?
(a) 18 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 12 प्रतिशत
(d) 28 प्रतिशत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 18 दिसंबर, 2019 को नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 38वीं बैठक, 2019 संपन्न हुई।
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
  • बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार हैं-

(i) लॉटरी पर देश भर में एक समान टैक्स लगाने का निर्णय।

  • अब लॉटरी पर 28 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाएगा।
  • लॉटरी पर एक समान टैक्स 1 मार्च, 2020 से लागू होगा।
  • उल्लेखनीय है कि अभी राज्य की सीमा के अंदर बिकने वाली लॉटरी पर 12 प्रतिशत और दूसरे राज्य में बिकने वाले लॉटरी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लग रहा है।

(ii) पॉलीथीन या पॉलीप्रोपाइलीन के वुवेन और नॉन वुवेन बैग पर 1 जनवरी, 2020 से एक समान 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

(iii) जिन संस्थाओं में केंद्र या राज्य की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत या अधिक है, उनके द्वारा लांग टर्म लीज के लिए किए जाने वाले अग्रिम भुगतान जीएसटी से छूट मिलेगी।

  • अब तक यह छूट उन्हीं संस्थानों को मिल रही है, जिनमें केंद्र या राज्य की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत या अधिक है।
  • यह बदलाव 1 जनवरी, 2020 से लागू होगा।

(iv) कारोबारियों को राहत देते हुए जीएसटी काउंसिल ने वित्त वर्ष 2017-18 GSTR-9 फाइल करने की तिथि 31 जनवरी, 2020 तक बढ़ा दिया है।

  • वर्ष 2017 से नवंबर, 2019 तक जिन्होंने GSTR फाइल नहीं किया है, उनको राहत देते हुए जीएसटी काउंसिल ने उन्हें विलंब शुल्क में छूट दे दी है।

(v)  जो कारोबारी दो टैक्स अवधि तक GSTR-1 फाइल नहीं करेंगे, उनके लिए ई-वे बिल ब्लॉक कर दिया जाएगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1596894

http://cbic.gov.in/resources//htdocs-cbec/press-release/PRESS_RELEASE_38.pdf;jsessionid=EB5A93996B266430A98EBE6C6FA32D74