जिमेक्स, 2018

प्रश्न-7-15 अक्टूबर, 2018 के मध्य जापान-भारत सामुद्रिक अभ्यास जिमेक्स (JIMEX) के तीसरे संस्करण का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) चेन्नई
(b) कोच्चि
(c) विशाखापत्तनम
(d) बंगाल की खाड़ी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7-15 अक्टूबर, 2018 के मध्य जापान-भारत द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास ‘जिमेक्स’ (JIMEX), 2018 का आयोजन विशाखापत्तनम में किया जा रहा है।
  • इस आठ दिवसीय अभ्यास में चार-चार दिनों के हार्बर एवं समुद्री चरण शामिल होंगे।
  • इसका उद्देश्य अंतः सक्रियता बढ़ाना, आपसी समझ को बेहतर करना तथा एक-दूसरे के सर्वश्रेष्ठ प्रचलनों को अपनाना है।
  • भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व स्वदेशी रूप से डिजाइन तथा निर्मित जंगी जहाजों एवं एक फ्लीट टैंकर द्वारा किया जा रहा है।
  • जो जहाज इसमें भाग ले रहे हैं उनमें आईएनएस सतपुरा, बहुउद्देशीय स्टील्स फ्रिगेट, आईएनएस कदमत (INS Kadmatt) एंटी-सबमरीन वॉरफेयर कॉरवेट, मिसाइल कॉरवेट एवं आईएनएस शक्ति, फ्लीट ट्रैंकर शामिल है।
  • ज्ञातव्य है कि जिमेक्स (JIMEX) का पिछला संस्करण दिसंबर, 2013 में चेन्नई में आयेाजित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1548849
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184013