पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा

प्रश्न-हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव की अधिसूचना जारी की गई। इससे संबंधित निम्न कथनों में से असत्य कथन को चुनिए-
(a) निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम तथा मणिपुर की विधान सभाओं के चुनाव की घोषणा की गई है।
(b) छत्तीसगढ़ राज्य की विधानसभा का चुनाव दो चरणों में आयोजित होना है।
(c) तेलंगाना राज्य की विधानसभा का चुनाव 7 दिसंबर, 2018 को निर्धारित है।
(d) इन सभी राज्यों की विधानसभाओं के लिए मतदान की मतगणना 11 दिसंबर, 2018 को होनी है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2018 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों यथा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम एवं तेलंगाना के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।
  • इन राज्यों में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार है-
    1. छत्तीसगढ़ (i) प्रथम चरण-12 नवंबर, 2018 (18 सीट) (ii) द्वितीय चरण (72 सीट)-20 नवंबर, 2018
    2. मध्य प्रदेश-कुल 230 सीट-28 नवंबर, 2018
    3. राजस्थान-कुल 200 सीट-7 दिसंबर, 2018
    4. मिजोरम-कुल 40 सीट-28 नवंबर, 2018
    5. तेलंगाना-कुल 119 सीट-7 दिसंबर, 2018
  • इन सभी राज्यों की विधानसभाओं के लिए हुए मतदान की मतगणना 11 दिसंबर, 2018 को की जाएगी।
  • जबकि तेलंगाना राज्य की विधानसभा, राज्यपाल द्वारा 6 सितंबर, 2018 को भंग कर दी गई थी।

संबंधित लिंक
https://eci.nic.in/eci_main1/Current/PN_06102018.pdf