जिनसन जॉनसन

प्रश्न-1 सितंबर, 2019 को बर्लिन (ओलंपिया स्टेडयिम), जर्मनी में आयेाजित आईएसटीएएफ बर्लिन प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट जिनसन जॉनसन ने कितने मीटर की दौड़ स्पर्धा में रजत पदक जीता और अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया?
(a) 800 मीटर
(b) 200 मीटर
(c) 100 मीटर
(d) 1500 मीटर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 सितंबर, 2019 को बर्लिन (ओलंपिया स्टेडियम), जर्मनी में आयोजित आईएसटीएएफ (ISTAF) बर्लिन प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर दौड़ 3 मिनट 35.24 सेकंड में पूरी कर रजत पदक जीता और अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • इससे पूर्व उन्होंने विगत वर्ष गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में 1500 मीटर की दौड़ 3 मिनट 37.62 सेकंड में पूरी कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
  • आईएसटीएएफ बर्लिन प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा का स्वर्ण पदक अमेरिका के जोशुआ थॉम्पसन ने जीता।
  • जिनसन जॉनसन ने वर्ष 2018 में आयोजित एशियाई खेलों में 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://sportstar.thehindu.com/athletics/jinson-johnson-athletics-iaaf-world-championship-qualification-national-record/article29315984.ece