जावर माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना

प्रश्न-जावर माईक्रो उद्धहन सिंचाई योजना किस राज्य से संबंधित है?
(a)  हरियाणा
(b) मध्य प्रदेश
(c)  राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 सितंबर, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खण्डवा जिले में जावर माईक्रो उद्धहन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया।
  • यह योजना खण्डवा जिले के जावर में स्थित है।
  • इस योजना की लागत राशि 466 करोड़ 91 लाख रुपये है। योजनान्तर्गत 53 गांवों के 20 हजार किसानों की 26 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी।
  • इस योजना के तहत ग्राम सेल्दा के समीप इंदिरा गांधी जलाशय का जल तीन चरण में उद्धहन किया जाएगा।
  • यह जल भूमिगत पाइप लाइनों के माध्यम से किसानों के खेतों तक पहुंचेगा।
  • योजानान्तर्गत किसान सरलतापूर्वक ड्रिप अथवा स्प्रिंकर पद्धति से अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/news/TodaysNews.aspx?newsid=20180906N5&LocID=1
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/epatrakar-epaper-epatrak/mukhyamantri+ne+kiya+javar+maikro+udvahan+sinchai+yojana+ka+shilanyas-newsid-96398738
https://www.mpinfo.org/news/TodaysNews.aspx?newsid=20180906N5&LocID=1