जापान द्वारा स्टील्थजेट का सफल परीक्षण

Japan Succeeds In Test Flight Of First Stealth Fighter Jet

प्रश्न-22 अप्रैल, 2016 को जापान द्वारा स्टील्थ जेट का सफल परीक्षण किया गया, जिसका नाम है-
(a) एक्स-2
(b) पी 2
(c) डी 1
(d) एफ 3
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 अप्रैल, 2016 को जापान स्वदेशी स्टील्थ विमान एक्स 2 (X-2) का सफल उड़ान परीक्षण करने वाला विश्व का चौथा देश बना।
  • उन्नत तकनीकी प्रदर्शक ‘एक्स 2 ने 8.47 बजे प्रातः नगोया हवाई अड्डे, आइची प्रान्त से उड़ान भरी और 15 किमी. की उड़ान के पश्चात प्रातः 9.33 बजे गिफु एयर फील्ड पर उतरा।
  • एकल-पायलट प्रोटोटाइप ‘एक्स 2’ ने 25 मिनट की सफल उड़ान भरी।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में जापान ने अपने एयरोस्पेस उद्योग के संरक्षण हेतु 39.4 बिलियन येन की प्रदर्शक परियोजना का शुभारंभ किया।
  • स्टील्थ विमान एक्स 2 का विकास मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज और 200 अन्य कंपनियों द्वारा किया गया है।
  • यह विमान 14.2 मीटर (47 फीट) लंबा और 9.1 मीटर चौड़ा है।
  • ध्यातव्य है कि स्टील्थ विमान एक्स 2 जापान एवं सं.रा. अमेरिका द्वारा विकसित एफ 2 का स्थान लेगा।
  • यह एक्स 2 विमान स्वदेशी में विकसित स्टील्थ तकनीक से युक्त है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mod.go.jp/e/pressconf/2016/04/160422.html
http://www.japantimes.co.jp/news/2016/04/22/national/japan-becomes-fourth-nation-test-fly-homegrown-stealth-jet/#.VyBmrtR97IV
http://sputniknews.com/military/20160422/1038420111/japan-tests-fifthgen-jet.html
http://www.ndtv.com/world-news/japan-succeeds-in-test-flight-of-first-stealth-fighter-jet-1398267